I lost my nephew (Deepika's brother Son - 'Surya') on 05th-Sep-2012. He was just 6 months 7 days old kid, a darling! This is a tribute to the infant soul who came for such a short duration and spread love and happiness across families and his surroundings... Love you and Miss you a lot Surya....
मैं हंस तो रहा हूँ
पर कहीं न कहीं तुझे याद कर रहा हूँ
पतानही क्यूँ, मेरी आँखों के कोने अक्सर नम हो जाते हैं
और दिल की धडकनें अक्सर तेज़ हो जाती हैं
जब भी तेरी वो नन्ही सी सूरत सामने आती है.....
शायद वो सूरत, वो मुस्कुराहट
अभी तक कहीं गयी ही नही है
तू हमेशा मेरे ज़हन में यहीं कहीं है
वो तो मैं ही ज़बरदस्ती मुस्कुराहट का चोला डाल लेता हूँ
और तुझे भूलने की इक नाकाम कोशिश कर ही लेता हूँ....
जब तू था तो मैं तेरे इतने पास नहीं था
तो अब क्यूँ तूने मुझे यूँ बांधे रखा है?
हर पल क्यूँ तू मेरे सामने है 'सूर्या'
मैं चाहूँ न चाहूँ तेरी याद मेरे साथ है 'सूर्या'....
इतनी भी क्या जल्दी थी तुझे यूँ 'जीत' जाने की?
जो हम सब को पीछे छोड़ तू आगे निकल गया....
किस तरह वाकिफ कराऊँ सच से में खुद को, की मन रो ही पड़ता है
जब भी तेरी वो नन्ही सी सूरत सामने आती है....
मैं हंस तो रहा हूँ
पर कहीं न कहीं तुझे याद कर रहा हूँ
पतानही क्यूँ, मेरी आँखों के कोने अक्सर नम हो जाते हैं
और दिल की धडकनें अक्सर तेज़ हो जाती हैं
जब भी तेरी वो नन्ही सी सूरत सामने आती है.....
शायद वो सूरत, वो मुस्कुराहट
अभी तक कहीं गयी ही नही है
तू हमेशा मेरे ज़हन में यहीं कहीं है
वो तो मैं ही ज़बरदस्ती मुस्कुराहट का चोला डाल लेता हूँ
और तुझे भूलने की इक नाकाम कोशिश कर ही लेता हूँ....
जब तू था तो मैं तेरे इतने पास नहीं था
तो अब क्यूँ तूने मुझे यूँ बांधे रखा है?
हर पल क्यूँ तू मेरे सामने है 'सूर्या'
मैं चाहूँ न चाहूँ तेरी याद मेरे साथ है 'सूर्या'....
इतनी भी क्या जल्दी थी तुझे यूँ 'जीत' जाने की?
जो हम सब को पीछे छोड़ तू आगे निकल गया....
किस तरह वाकिफ कराऊँ सच से में खुद को, की मन रो ही पड़ता है
जब भी तेरी वो नन्ही सी सूरत सामने आती है....